घरेलु टिप्स से पाएं कोमल और खूबसूरत नाख़ून

400x400_IMAGE47492618_56fbe0db319ebएजेन्सी/कोमल चेहरे की तरह आपके हाथ भी कोमल और सुन्दर बन सकते है. आज कल के बिजी लाइफ में लोगो को बहुत कम टाइम मिल पता है अपने लिए, इसलिए आज हम आपको कुछ खास टिप्स बतायेगे. जिससे आप अपने हाथो को भी सुन्दर और कोमल बना सकेगी.  1. ठण्ड के मौसम में जब भी आप पानी का काम करे तो पहले हाथों में रबड के दस्ताने जरूर पहने. इससे आपके हाथ स्वस्थ बने रहेंगे.  2. हाथों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए 15 दिनों में मेनीक्यौर कराते रहना चाहिए. 3. नाखुनो की भी विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह हाथों की सुन्दरता की जान होती है. समय-समय पर नाखून की साफ-सफाई करते रहना चाहिए और नेलपॉलिश से भी अपने नाखुनो को सजाना चाहिए. 4. जिस तरह चेहरे के लिए स्क्रब जरुरी होता है उसी तरह हाथो के लिए भी स्क्रब बहुत जरुरी होता है, इससे हाथो  की सारी गन्दगी साफ हो जाती है. 5. स्क्रब के लिए चावल के आटे और दही का पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अपने हाथो पर लगाये और मसाज करे. कुछ समय बाद इसे रगडकर छुडा लें और पानी से धो लें. लास्ट में मॉइस्चराइजर क्रीम लगा लें. 6. सर्दियों में घर के काम करने से हाथ खुरदरे होने लगते है, इसलिए जब भी हाथो से साफ-सफाई करे तो दस्ताने जरूर पहने.

Back to top button