गोण्डा: प्रतिभा सम्मान समारोह 2020 का हुआ आयोजन, 80 मेधावी छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

कटरा बाजार गोंडा- विगत वर्षो की भांति संसदीय लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज में इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह 2020 का आयोजन ग्रामसभा विश्नोहरपुर इनडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया। यह पांच चरणों में आयोजित समारोह जिसमें आज तीसरे चरण के आज दिनांक 19 अगस्त विकासखंड स्तर के ब्लॉक कटरा, हलधरमऊ,  रूपईडीह के टॉप 10 हाईस्कूल,टॉप 10 इंटरमीडिएट,नगर क्षेत्र के टॉप 20 मेधावियों का बतौर सांसद कैसरगंज द्वारा मैडल पहनाकर, प्रशस्ति पत्र ,टीशर्ट,मास्क,नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। 

समारोह के उपरांत मेधावी छात्र छात्राओं को विशेष रुप से  कोविड-19 से कोरोना काल को देखते हुए अयोजन स्थल को सैनिटाइज कराया गया। इसके पश्चात  भोजन,जलपान की विशेष व्यवस्था भी कराया गया। अगला चौथा चरण 24 अगस्त 2020 को ब्लॉक मनकापुर छपिया आयोजित किया जाएगा। सांसद कैसरगंज ने मेधावियों को सम्बोधित कर कहा कि वे खूब मेहनत करें और खूब पढ़ें।याद रखें कि हर सफलता में और अच्छी सफलता प्राप्त करने की गुंजाइश छिपी होती है। इसलिए सफलता उनके भीतर अहंकार न पैदा करे। कोई भी सफलता दंभी व अहंकारी न बनाए। उन्हें जो सफलता मिली है, उसे संजो कर रखें लेकिन इसमें और अच्छा कर गुजरने की गुंजाइश तलाशनी चाहिए।

प्रतिभा सम्मान समारोह के संचालन में सहयोगी रहे लोगों में  डॉ बी एल सिंह प्रशासक नंदिनी कॉलेज महाविद्यालय , डॉ अजय कुमार मिश्रा प्राचार्य लखन लाल शरण सिंह महाविद्यालय विश्नोहरपुर, डॉ सत्येंद्र सिंह अध्यक्ष नगर पालिका नवाबगंज गोण्डा,ज्योति पांडेय कटरा प्रभारी,रंजीत सिंह ,कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि सोनू सिंह इंजी अरविंद सिंह, धर्मेंद्र पांडे,सतीश सिंह, पिंकल सिंह, सोनू सिंह, शुभम सिंह  (टाइगर),आशीष कुमार कनोजिया,अमित सिंह, अभय सिंह,रवि प्रताप सिंह,  जितेश पांडे, शनी सिंह, शिवम सिंह,  दीपक सिंह,अकाश सिंह आदि लोग मैजूद रहे।

Back to top button