गोंडा में एनआईए ने की छापेमारी, ISIS की मौजूदगी का शक

गोंडा। लगभग तीन घंटे तक चली छापेमारी। और पूछताछ भी की गयी। बताया जा रहा है कि एटीएस व एनआईए किसी बड़ी गिरफ्तारी व अहम सुराग की तलाश में आई थी। गोंडा जिले में बुधवार को एनआईए व यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। शहर के फुरकानिया मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना इस्तिखार के घर से एनआईए की टीम ने दो बैग और कुछ सामान सहित अज्ञात दस्तावेज भी बरामद किए।
ये भी पढ़े :-योगी सरकार लाएगी सबसे बड़ा बजट, नयी योजनाओं की होगी बौछार 
एनआईए को शक है कि मौलाना इस्तिखार के तार गलत गतिविधियां करने वाले संगठन से जुड़े हो सकते हैं। मौलाना अरबी भाषा का जानकार भी है। रेड में एनआईए के एडिशनल एसपी भी शामिल रहे।
ये भी पढ़े :-प्रियंका की राजनीति में एंट्री पर बीजेपी का तंज, कांग्रेस को बताया परिवार की पार्टी 
कहा ये भी जा रहा है कि जिले में आतंकी संगठन आईएसआईएस मॉड्यूल की मौजूदगी की आशंका के तहत कार्रवाई की गई है। और एनआईए को मौलाना के घर ISIS की मौजूदगी का शक भी है। जिसके चलते छापेमारी की गयी। वही टीम को मौलाना के घर दो बैग भी मिले है।

Back to top button