गोंडा : फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों में आक्रोश….

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों में आक्रोश है। सोमवार को छात्र नेता अविनाश सिंह व राम नायक शुक्ल के नेतृत्व में छात्रों ने विरोध जताया। प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर फीस बढ़ोतरी के निर्णय को वापस लिए जाने की मांग की। मांगें न पूरी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

छात्र नेता अविनाश सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में अभावग्रस्त परिवार के बच्चे भी पढ़ाई करते हैं। फीस वृद्धि होने से डिग्री हासिल करने की तमन्ना पर पानी फिर जाएगा। कई अभिभावक बच्चों का प्रवेश नहीं करा सकेंगे। महाविद्यालय प्रशासन व प्रबंध समिति को इस पर विचार करना चाहिए। उसके बाद ही फीस वृद्धि जैसे निर्णय लेने चाहिए। भानु कोहली ने कहा कि एलबीएस डिग्री कॉलेज सहायता प्राप्त है। जबकि निजी महाविद्यालयों में 100 रुपये का फार्म मिलता है। यहां पर 400 रुपये लेने का औचित्य समझ में नहीं आ रहा है। यह छात्रों के साथ अन्याय है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी फीस बढ़ोतरी के निर्णय का विरोध किया है। नगर मंत्री शिवम पांडेय ने कहा कि प्रबंध समिति का यह निर्णय मानने योग्य नहीं है। इसको लेकर लड़ाई लड़ी जाएगी। छात्र हितों से समझौता नहीं किया जा सकता। संगठन मंत्री पंकज पाठक ने कहा कि महाविद्यालय में बढ़ाए गए शुल्क को लेकर जिला प्रशासन से मुलाकात करेंगे। जरूरत पड़ी तो सरकार से भी गुहार लगाई जाएगी। छात्र हितों को दरकिनार किया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

Back to top button