गोंडा की तरबगंज तहसील में लेखपाल के साथ गाली-गलौच और मारपीट, फाड़ दिए सरकारी अभिलेख

यहां एक लेखपाल के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने पहले अपने पिता के खिलाफ समाधान दिवस में आए शिकायती पत्र पर रिपोर्ट लगाने को कहा। उसके बाद लेखपाल पर हमला कर दिया। इसके  साथ ही सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये है पूरा मामला 

मामला तरबगंज तहसील का है। यहां तैनात लेखपाल जितेंद्र कुमार पाल ने बताया कि रविवार की शाम को तरबगंज तहसील परिसर मे कमरे पर बैठकर विभागीय कार्य कर रहे थे। इसी बीच क्षेत्र के ही कटहा के रहने वाले सुल्तान हुसैन आया। उसने अपने पिता बाकड़ के खिलाफ समाधान दिवस में आए शिकायती प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट लगवाने को कहने लगे। इसी बात से नाराज सुल्तान ने लेखपाल से शुरू कर दी। साथ ही तहसील दिवस व संपूर्ण समाधान दिवस की रिपोर्ट के कागज फाड़ डाले। मना करने पर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले की सूचना रात को ही लेखपाल ने उच्चाधिकारियों को दी। उधर,  एसओ मनोज पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

Back to top button