अब गूगल मैप पर आ गये SHIVAJI, टाइप करें ‘4QP5+8QD Dapka, Maharashtra’ और फिर देखिये….

अगर आपके पास कुछ वक्त है, तो अभी गूगल मैप खोल कर महाराष्ट्र के लातूर ज़िले के पास निलंगा गांव को ढूंढ सकते हैं और आज इंटरनेट की सबसे अच्छी चीज़ देख सकते हैं. लातूर के किसानों ने शिवाजी महाराज की बड़ी सी तस्वीर क्रॉप आर्ट के ज़रिए तैयार की है.

@Madan_Chikna ट्विटर हैंडल ने इसे ट्वीट किया और लोग इसे वायरल कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ लिखा है, ‘महाराष्ट्र, लातूर के छोटे से गांव, निलंगा के गांव के किसानों ने महाराज शिवाजी की अनोखी क्रॉप आर्ट तस्वीर बनाई है.’

अगर आप थोड़ा भी मेहनत नहीं करना चाहते, तो आप गूगल मैप पर 4QP5+8QD Dapka, Maharashtra टाइप कर इस तस्वीर को देख सकते हैं. ये आपको सैटेलाइट व्यू में दिखाई देगी.

इस वीडियो के पोस्ट किए जाने के बाद, कई लोगों ने इस आर्ट को देखने के लिए गूगल किया और अचंभित हुए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस तस्वीर को घास काट कर बनाया गया है और इसके लिए 2.5 लाख वर्ग फ़ीट ज़मीन की ज़रूरत पड़ी. इस कला के पीछे कलाकार मंगेश निपानिकर का दिमाग लगा है.

Back to top button