गूगल के इस स्मार्टफोन के कई कलरफुल वेरिएंट होंगे लॉन्च…

दुनिया की जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी गूगल अपने खास स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है. Google Pixel 4 सीरीज को लेकर पिछले काफी से लीक्स व टीजर सामने आ रहे हैं. ये सीरीज न्यूयॉर्क में 15 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी. इसके लॉन्च में अब कुछ ही दिन बाकी है और अभी तक इसके कई फीचर्स और यहां कि कीमत की भी जानकारी लीक हो चुकी है. पिछले दिनों खबर थी कि Pixel 4 तीन कलर्स में उपलब्ध होगा. वहीं एक नई रिपोर्ट के अनुसार Pixel 4 सीरीज में iPhone 11 की तरह ही कई कलर वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं. पिछले दिनों ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए iPhone 11 में भी पांच कलर ऑप्शन दिए गए थे.

लीक के जरिए सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Pixel 4 स्मार्टफोन Maybe Pink, Sky Blue, Slightly Green, Really Yellow, Clearly White, Just Black और Orange कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि Orange कलर वेरिएंट को लेकर पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले दिनों आई लीक्स में Pixel 4 सीरीज की कीमत को लेकर खुलासा किया गया था जिसके अनुसार कनाडा में Pixel 4 के 64GB मॉडल की कीमत CAD $1049.95 लगभग Rs 56,000 और 128GB मॉडल की कीमत CAD $1199.95 करीब Rs 64,000 हो सकती है. वहीं Pixel 4 XL का 64GB स्टोरेज मॉडल CAD $1199.95 लगभग Rs 63,000 में उपलब्ध होगा.

जबकि 128GB वेरिएंट की कीमत CAD $1359.95 करीब Rs 72,000 के आसपास हो सकती है. इसके अलावा अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार Pixel 4 सीरीज को Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है. यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें Motion Sense जेस्चर का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा फोन में नेविगेशन सपोर्ट, फेस अनलॉक और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 12.3MP का प्राइमरी सेंसर उपलब्ध हो सकता है.

Back to top button