गूगल का नया की बोर्ड लॉन्‍च, इसमें हैं एक नया फीचर

गूगल ने अपने की बोर्ड ऐप का नया वर्जन लॉन्‍च किया है। यह अपडेटेड वर्जन 5 कीबोर्ड ऐप यूनिकोड को पूरी तरह से सपोर्ट करेगा। इसकी खासियत है कि आप इसमें कीबोर्ड की हाईट को एडजस्‍ट कर सकते हैं। इसमें टाइपिंग के दौरान मिलने वाले सजेशन को भी डिलीट किया जा सकता है।

ऐसा हुआ तो फेसबुक पर बिना पढ़े शेयर नहीं कर पाएंगे कोई भी पोस्‍टएंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्‍टम तथा इससे संबंधित ऐप्‍स की जानकारी तथा विश्‍लेषण करने वाली वेबसाइट एंड्रॉयड पुलिस का दावा है कि इससे स्‍पेसबार तथा ऐरो की को भी एडजस्‍ट किया जा सकता है।

इस नए वर्जन की एपीके फाइल को एंड्रॉयड ऐप्‍स की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आपको किसी अन्‍य सोर्स में एपीके फाइल डाउनलोड नहीं करना है तो कुछ दिनों तक इंतजार कीजिए। जल्‍द ही गूगल प्‍ले स्‍टोर से भी इसे अपडेट किया जा सकेगा।

 

Back to top button