“गुदड़ी के लाल” कार्यक्रम का आयोजन 3 जनवरी को

सुलतानपुर, 09 दिसम्बर (UjjawalPrabhat.Com)। माता सावित्री बाई फूले की जयंती के अवसर पर 3 जनवरी 2019 को तिकोनिया पार्क में आयोजित ’’गुदड़ी के लाल’’ सम्मान समारोह की तैयारी व समीक्षा का आयोजन किया गया। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले वर्ष 2018 में हाई स्कूल व इण्टर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अपने साथ मार्कशीट व आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। 3 जनवरी को कार्यक्रम के दौरान सुबह 8 बजे से 10 बजे तक तहसीलवार लगे काउंटर पर अपनी तहसील के काउंटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा। गुदड़ी के लाल सम्मान समारोह के आयोजक मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक शयमलाल निषाद ने बताया कि इण्टर की प्राप्त मार्कशीट की मेरिट में प्रथम स्थान पाने वाले को लैपटॉप, द्वितीय स्थान पाने वाले को साइकिल, तृतीय स्थान पाने वाले को चेयर टेबल तथा हाई स्कूल की प्राप्त मार्कशीट की मेरिट में प्रथम स्थान पाने वाले को रेंजर साइकिल, द्वितीय स्थान पाने वाले को बुक रैक, तृतीय स्थान पाने वाले को टेबल लैम्प तथा सभी प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को माता सावित्री बाई फूले की जयंती में शामिल होने का प्रशस्ति/प्रमाणपत्र तथा सभी प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज बैग अनिवार्य रूप से प्रदान किया जाएगा। श्री निषाद ने मोस्ट समाज के शुभ चिंतको, सहयोगियों से कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कराने की अपील की। मीटिंग में डा. अमरीश वर्मा, सन्तराम निषाद (उ.रे.), राम दयाल चौरसिया, विनोद गौतम, उमेश निषाद, शिवराज निषाद, अंशू निषाद, नरेंद्र निषाद, पवन निषाद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अनिल निषाद
 

Back to top button