गुजरात में अगड़ी जातियों को आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण

l_anandi-ben-1461917200अहमदाबाद

गुजरात सरकार ने आज सभी गैर आरक्षित श्रेणियों के लिए वार्षिक आय के आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण का ऐलान किया। राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि आरक्षण उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जिनकी वार्षिक आय छह लाख रुपये या इससे कम है। 

गौरतलब है यह ऐलान पटेल समुदाय के सदस्यों द्वारा नौकरियों में आरक्षण के लिए हो रहे प्रदर्शनों के बीच किया गया है। इस आरक्षण के लिए एक मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। इस फैसले के बाद गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है जहां आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण का फैसला किया गया है। सरकार इसके लिए ऑर्डिनेंस लेकर आएगी। 

इस आदेश का फायदा पाटीदारों समुदाय को भी मिलेगा जो आरक्षण की मांग को लेकर काफी दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। गौरतलब है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आर्थिक आधार पर आरक्षण की पैरवी की थी।

Back to top button