गुजरात चुनाव 2017: BJP ने उम्मीदवारों की जारी की दूसरी लिस्ट

नई दिल्ली। भाजपा ने शनिवार को गुजरात चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले वाली लिस्ट में भाजपा ने 70 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था जिनमे पाटीदार नेताओं पर दाव खेला था।गुजरात चुनाव 2017: BJP ने उम्मीदवारों की जारी की दूसरी लिस्ट

वहीं आज दूसरी लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही पार्टी 106 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। राज्य में 182 विधानसभा सीट हैं जहां नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है। सूची में 13 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति से और दो उम्मीदवार अनुसूचित जाति से हैं।

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: BJP पर भड़के हार्दिक पटेल, सीडी पर करने वाले थे ‘खुलासा’

पार्टी ने पूर्व में 70 उम्मीदवारों की घोषणा की थी जिसमें मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी के नाम थे। इन 70 उम्मीदवारों में से 15 पटेल, 18 अन्य पिछड़ा वर्ग, तीन अनुसूचित जाति और 11 अनुसूचित जनजाति से संबंधित हैं।

Back to top button