गर्मी में करें वाटरप्रूफ मेकअप, टिका रहेगा लम्बे समय तक

मेकअप और खूबसूरती सभी को पसंद होती है. लड़कियों को सजना संवरना बहुत अच्छा लगता है. इसके लिए लड़कियां मेकअप का इस्तेमाल करती है. लेकिन अब गर्मी का मौसम आ रहा है तो मेकअप का टिकना बहुत जरुरी होता है. पसीने के कारण आपका मेकअप टिक नहीं पाता और आप परेशान हो जाते हैं. लेकिन इन टिप्स से आप अपने लुक को बेहतर बना सकते हैं. आइये जानते हैं वो टिप्स जिनसे आपको मदद मिल सकती है.
लम्बे समय तक बनायें रखें अपना मेकअप : 

* गर्मी के दौरान वाटरप्रूफ मेकअप करें, जो आपके चेहरे पर टिका रहेगा. ‘टू-वे’ काम्पैक्ट पाउडर और फाउंडेशन भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे हल्के गीले स्पॉन्ज से लगाएं.
* पाउडर ब्लश के बजाय क्रीम ब्लश इस्तेमाल करें. कलर उभार चाहती हैं तो क्रीम ब्लश के ऊपर से पाउडर ब्लश लगाएं. यह गालों पर ज्यादा देर तक टिका रहगा.
* गर्मी के मौसम के दौरान हमेशा लिपस्टिक, मस्कारा और लाइनर का दो कोट लगाएं. किसी भी उत्पाद को खरीदते समय पढ़ लें कि वह वाटरप्रूफ है या नहीं. या वह कितने घंटे तक टिका रह सकता है.

Back to top button