गर्मियों में लेना चाहते है घूमने का पूरा मजा, ले इन टिप्स की मदद

घूमना फिरना सभी को पसंद आता हैं, खासतौर से गर्मियों की छुट्टियों का मजा सभी लेना पसंद करते हैं। लेकिन गर्मियों की छुट्टियों में घूमने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखने की भी जरूरत होती हैं। क्योंकि गर्मियों के दिनों में बढ़ते तापमान की वजह से घूमना इतना आसान नहीं होता हैं। ऐसे में घूमने से पहले कई तैयारियों की जरूरत होती है ताकि सफ़र को आसान और सहज बनाया जा सकें। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन ट्रेवलिंग टिप्स बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इनके बारे में।

जरूरी कागजात न भूलें

पहले से टिकट बुक कर के जाएं। होटेल वगैरह भी पहले ही बुक कर लें। इसके साथ ही कुछ जरूरी कागजात मसलन आईडी प्रूफ, पैनकार्ड आदि अपने साथ रखना न भूलें। इनकी जरूरत कभी भी कहीं भी पड़ जाती है। इसलिए इन्हें सबसे पहले एक फोल्डर में रखें। इसके अलावा, इमर्जेंसी नंबर भी साथ रखें। अगर विदेश जा रहे हैं तो अपना ट्रैवलिंग इंश्योरेंस करना न भूलें। इन सबका ख्याल रखने से आपकी यात्रा आनंददायक होगी।

traveling tips,traveling tips in hindi,tips to make travel comfortable,summer traveling tips ,ट्रेवलिंग टिप्स, ट्रेवलिंग टिप्स हिंदी में, गर्मियों के ट्रेवलिंग टिप्स, ट्रेवलिंग में सहजता

तले खाने से बचें

गर्मी के मौसम में डायरिया या अपच का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में तले और ग्लूटेन फूड से बचें। खाना भले कम खाएं लेकिन लिक्विड लेते रहें। अपने साथ कुछ फल जरूर रखें। यात्रा के दौरान सलाद और फ्रूट चाट खा सकती हैं। इनसे शरीर को ऊर्जा मिलेगी और हाइड्रेशन भी गर्मियों में नारियल पानी हर जगह मिलता है और इससे बढ़िया कुछ नहीं।

ऐसे करें कपड़ों का चयन

अपनी यात्रा को खुशनुमा बनाने के लिए ट्रैवल डेस्टिनेशन का तापमान और मौसम के पूर्वामान की जांच कर लें। उसी के अनुसार कपड़े पैक करें। जिस जगह जा रहे हैं अगर वहां बहुत ठंड नहीं है तो आरामदेह सूती कपड़े रखें। सर्दी के हिसाब से कुछ गरम कपड़े भी रखें। वहीं ढीले और आरामदेह कपड़े रखना न भूलें। यात्रा करते समय आरामदेह अल्ट्रालाइट और कम्फर्टेबल जूतों का चुनाव करें। जहां जा रहे हैं अगर वहां गर्मी है तो कोशिश करें कि एकदम दोपहर में न निकलें। इससे आप जल्दी थक जाएंगे और घूमने का मजा भी नहीं आएगा।

traveling tips,traveling tips in hindi,tips to make travel comfortable,summer traveling tips ,ट्रेवलिंग टिप्स, ट्रेवलिंग टिप्स हिंदी में, गर्मियों के ट्रेवलिंग टिप्स, ट्रेवलिंग में सहजता

पहले बनाएं बजट

जहां जा रहे हैं वहां घूमने, रहने और खान-पीन की व्यवस्था की जानकारी जुटा लें। अपना बजट पहले से बना लें ताकि बाद में पैसों को लेकर आपको किसी तरह की चिंता या परेशानी का सामना करना न पड़े। अपने साथ नींबू, खट्टी-मीठी कैंडीज या चबाने के लिए कुछ साथ में जरूर रखें। लगेज हल्का रखें क्योंकि इस मौसम में जल्दी थकान होती है। उतना ही सामान रखें जितनी जरूरत हो। फर्स्ट एड बॉक्स या जरूरी दवाएं रखना न भूलें।

पानी रखेगा तरोताजा

गर्मी के मौसम में तेज धूप और पसीने के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जो थकान और बीमारी का कारण बनती है। घुमक्कड़ी का पूरा लुत्फ उठाने के लिए अपने साथ कूल केज ले जाएं। उसमें नींबू और पुदीने के पत्ते भी डाल लें, ताकि जब आप इसे पीएंगे तो ताजगी से भर जाएंगे। हलका भोजन करें। खाना भले न खाएं लेकिन नारियल पानी, नींबू पानी और जूस थोड़ी-थोड़ी देर में पीते रहें।

काम आएगा सनस्क्रीन

गर्मी में सनस्क्रीन व सनग्लास बेहद काम के होते हैं। धूप से आंखों की सुरक्षा के लिए सनग्लासेस जरूर पहनें। सनस्क्रीन बाहर निकलने से 20 मिनट पहले इसका इस्तेमाल करें, ताकि सूर्य की नुकसानदेह अल्ट्रवायलेट किरणे त्वचा को हानि न पहुंचाएं। डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद आराम बहुत जरूरी है। अपनी यात्रा का समझदारी से प्लान बनाएं, ताकि आप इधर-उधर न भागें और अपने आपको अनावश्यक रूप से थकाएं नहीं।

Back to top button