गर्भावस्‍था दौरान शराब पीना शिशु के स्‍वास्‍थ्‍य पर डालता है विपरीत असर…

अल्‍कोहल का सेवन स्‍वास्‍थ्‍य पर विपरीत असर डालता है। प्रतिदिन शराब पीने से कई प्रकार की गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है। कई अध्‍ययनों से यह भी साफ हो चुका है कि गर्भावस्‍था के दौरान शराब पीने से गर्भ में पल रहे शिशु के स्‍वास्‍थ्‍य पर विपरीत असर पड़ता है। इसके अलावा अल्‍कोहल का कितना ज्यादा असर होता है।गर्भावस्‍था दौरान शराब पीना शिशु के स्‍वास्‍थ्‍य पर डालता है विपरीत असर...

भ्रूण के विकास में बाधा
ब्रिटिश मैडीकल जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक गर्भावस्‍था के दौरान शराब की थोड़ी सी भी मात्रा भ्रूण के विकास में बाधा उत्‍पन्‍न कर सकती है। इस शोध से यह भी पता चला कि प्रेग्‍नेंसी के शुरुआती तीन महीने यानी पहले ट्राइमिस्‍टर में भी शराब का सेवन नुकसानदे‍ह होता है।

बच्‍चे का वजन कम
गर्भावस्‍था के दौरान शराब के ज्‍यादा सेवन से बच्‍चे का वजन कम होने का खतरा बना रहता है। ब्रिटेन के ब्राडफोर्ड में 11 हजार माताओं पर किए गए अध्‍ययन से पता चला कि गर्भावस्‍था की दूसरी तिमाही में शराब के सेवन से बच्‍चे की लंबाई पर असर पड़ता है, जिससे उसका वजन सामान्‍य बच्‍चों के मुकाबले कम हो सकता है।

Back to top button