गरीब मजदूरों को मिलेंगे 1.15 लाख रुपये में घर

जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आज गरीब मजदूरों के हक़ में एक बेहद अच्छा फैसला लिया गया. कैबिनेट ने तय किया है कि सरकार एक लाख से ज्यादा मजदूरों को सिर्फ एक लाख 15 हज़ार रुपये में घर उपलब्ध करायेगी. इस घर में एक बेडरूम, किचेन और लैट्रीन-बाथरूम की सुविधा होगी.

केन्द्र सरकार यह घर प्रधानमन्त्री आवास योजना (अर्बन) के तहत बनायेगी. केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सरकार मजदूरों के लिए एक लाख आठ हज़ार घर बनाने जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकार शहरी गरीबों और प्रवासियों को कम किराए पर घर उपलब्ध कराने के लिए रेंटल हाउसिंग काम्प्लेक्स का निर्माण भी करेगी.
यह भी पढ़ें : यूपी में अब तांडव होगा, गुंडे मवालियों के विनाश का दौर चलेगा
यह भी पढ़ें : क्या MP बीजेपी में सभी फैसले दिल्ली से हो रहे हैं ?
यह भी पढ़ें : राजीव गांधी फाउंडेशन के लेनदेन की होगी जांच, गृह मंत्रालय ने बनाई कमेटी
यह भी पढ़ें : …तो हरियाणा में छिपा है विकास दुबे?
प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि प्रधानमन्त्री आवास योजना (अर्बन) के तहत मजदूरों के लिए बनाये जाने वाले इन घरों पर सरकार 600 करोड़ रुपये खर्च करेगी. सरकार ने अपनी इस योजना के तहत तीन लाख मजदूरों को लाभ पहुंचाने का फैसला किया है. गरीब मजदूरों के लिए सरकार टैक्स में भी राहत देगी.

Back to top button