गठबंधन खत्म होने के बाद पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने कहा-आधुनिक काल के कालिदास हैं अखिलेश

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन खत्म हो गया है. गठबंधन खत्म होने के ऐलान के बाद पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘जो अपने बाप नहीं, वो बुआ का क्या होगा’. अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव आधुनिक काल के कालिदास हैं, वे जिस डाल पर बैठते हैं उसी को काट देते हैं. उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव ने बबूल का पेड़ बोया है तो उनको आम कहां से मिलेगा.

गौरतलब है कि बीएसपी प्रमुख मायावती ने सोमवार को सपा के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘आम चुनाव के बाद सपा का व्यवहार बीएसपी को यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या ऐसा करके बीजेपी को आगे हरा पाना संभव होगा? जो संभव नहीं है. अतः पार्टी और आंदोलन के हित में अब बीएसपी आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी.’

मायावती ने ट्वीट कर लिखा, “बीएसपी की अखिल भारतीय बैठक कल रविवार को लखनऊ में ढाई घंटे तक चली. इसके बाद राज्यवार बैठकों का दौर भी देर रात तक चलता रहा जिसमें भी मीडिया नहीं था. फिर भी बीएसपी प्रमुख के बारे में जो बातें मीडिया में आई हैं वे पूरी तरह से सही नहीं हैं जबकि इस बारे में प्रेसनोट भी जारी किया गया था.’

Back to top button