गंगाजल को घर में रखने से पहले जान ले ये बाते

हमारे हिन्दू धर्म में गंगाजल को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.हर शभ काम की शुरुआत गंगाजल के इस्तेमाल से ही की जाती है.जन्म से लेकर मृत्यु तक हर काम में गंगाजल का इस्तेमाल किया जाता है. पर गंगाजल इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियों को ध्यान में रखना ज़रूरी होता है.नहीं तो इसके इस्तेमाल से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.

गंगाजल को घर में रखने से पहले जान ले ये बाते

1-बहुत सारे लोग गंगा जल को प्लास्टिक की बोतल या ऐसे ही किसी और पात्र में रख देते है, गंगाजल को प्लास्टिक की बोतल में रखना अशुभ होता है, इसे हमेशा चांदी या अन्य किसी धातु से बने बर्तन में ही रखना चाहिए.

ये भी पढ़े: तुलसीदास जी ने महिलाओ के बारे में ये बताई है अत्यंत गोपनीय बातें, जाने कौन है वो बाते

2-अगर आप अपने घर में गंगाजल को रखते है तो इसे किसी पवित्र स्थान में ही रखे.और समय -समय पर उस जगह की साफ सफाई भी करनी चाहिए. इस बात का हमेशा ध्यान रखे की आपने जिस कमरे में भी गंगा जल को रखा हो वहां कभी भी मांस या शराब को सेवन ना करें.

3-गंगा जल को हमेशा अपने घर की ईशान कोण में ही रखना चाहिए.

4-गंगा जल को छूते वक़्त हमेशा अपने हाथो को अच्छे से साफ़ कर ले. गंगाजल को कभी गंदे और जूठे हाथों से ना छुए.

Back to top button