खुशखबरी: शिक्षकों को सातवां वेतन आयोग जल्द, मिलेगी बढ़ी हुई सैलेरी

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सातवां वेतन आयोग लागू हो रहा है। शिक्षकों को भी जल्द सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप ही वेतन मिलेगा। केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में आयोग की सिफारिशें इस महीने के अंत तक लागू हो जाएंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल को यह भरोसा दिलाया है।

खुशखबरी: शिक्षकों को सातवां वेतन आयोग जल्द, मिलेगी बढ़ी हुई सैलेरी
मंत्रलय के तहत आईआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालय, आईआईएम समेत सौ से ज्यादा उच्चशिक्षण संस्थान हैं। उनमें वेतन वृद्धि के लिए प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा गया है। शिक्षकों की औसत बढ़ोतरी 20 फीसदी के बीच होगी। 

सातवां वेतन आयोग लागू होने से 50 लाख कर्मचारियों और सैन्य कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा। बेसिक तनख़्वाह का 24%, 16% और 8% बतौर एचआरए मिलेगा, एचआरए 5,400, 3,600 और 1,800 रुपये से कम नहीं होगा।

Back to top button