खुशखबरी: देहरादून से हैदराबाद के बीच शुरू हुई अब सीधी हवाई सेवा, पढ़ें पूरा टाइम शेड्यूल

विमान कंपनी इंडिगो ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट में हवाई सेवाओं में बढ़ोतरी करते हुए जौलीग्रांट-हैदराबाद के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू कर दी है। गुरुवार को पहले दिन हैदराबाद से 147 हवाई यात्री जौलीग्रांट पहुंचे जबकि वापसी में 159 यात्री हैदराबाद को रवाना हुए।खुशखबरी: देहरादून से हैदराबाद के बीच शुरू हुई अब सीधी हवाई सेवा, पढ़ें पूरा टाइम शेड्यूल

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर निदेशक विनोद शर्मा ने केक काटकर विमान कंपनी इंडिगो की हवाई सेवा की शुरूआत की। हवाई यात्रियों को मंगलवार का दिन छोड़कर सप्ताह भर में इस सेवा का फायदा मिल सकेगा। 

देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हैदराबाद से ए-320 विमान शाम चार बजे पहुंचेगा और साढ़े चार बजे वापसी की उड़ान भरेगा। हैदराबाद की सीधी हवाई सेवा शुरू होने से देहरादून जौलीग्रांट हवाई अड्डा देश के दक्षिणी क्षेत्र के हैदराबाद शहर से सीधा जुड़ गया है।

अभी तक हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट का सहारा लेना पड़ता था। बृहस्पतिवार से इंडिगो का विमान उन्हें सीधा हैदराबाद लेकर जाएगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई सेवाओं की बढ़ोतरी से राज्य के तीर्थाटन और पर्यटन व्यवसाय को भी लाभ पहुंचेेगा। 
जौलीग्रांट एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि पहले दिन यात्रियों की आवाजाही करने वाले हवाई यात्रियों की संख्या से अच्छे संकेत मिले हैं। इस दौरान इंडिगो के स्थानीय मैनेजर जगजीत, एयरपोर्ट प्रबंधक सुमित सक्सेना आदि भी मौजूद रहे थे।
Back to top button