खुरदुरे हाथों को बनाए मुलायम, इस आसान और सस्ते ब्यूटी टिप्स से

ब्यूटी अर्थात सुन्दरता सिर्फ चहरे से ही नहीं होती हैं बल्कि शरीर के सभी अंगों से होती हैं। ऐसे में हाथों का खुरदुरा होना भी आपकी ख़ूबसूरती को कम करता हैं। इसके लिए महिलाऐं कई तरह के सौंदर्य प्रसाधनों को काम में लेती हैं। लेकिन इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कैमिकल भी होते हैं जो स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक आसान सा और सस्ता ब्यूटी टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप खुरदुरे हाथों को मुलायम बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इस ब्यूटी टिप्स के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

– ग्लिसरीन 1 चम्मच,
– बादाम तेल 1 चम्मच
– नारियल तेल 1 चम्मच
– गुलाब जल 2 चम्मच

soft hands,home made glycerin,hands beauty,hands dryness,beauty tips ,कोमल हाथ, घर की बनी हुई ग्लिसरीन, हाथो की खूबसूरती, हाथो का खुरदुरापन, ब्यूटी टिप्स

* इस तरह बनाएं :

सबसे पहले 1 चम्मच बादाम व नारियल तेल को गर्म कर लें। फिर इसे ठंडा करें और इसमें ग्लिसरीन व गुलाबजल डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें। आपकी ग्लिसरीन लोशन तैयार है। इसे रोजाना 2 बार इस्तेमाल करें। रात को सोने से पहले एक बार जरूर लगाएं।

* इस लोशन के फायदे :

– यह बिना साइड इफैक्ट आपके हाथों को सॉफ्ट बनाएगी।
– हाथों की स्किन नैचुरल तरीके से कोमल होगी। हाथों से शुष्क त्वचा और पैच कम होने लगते हैं। यह स्किन को मॉइश्चराइज करती है।

Back to top button