Father’s Day: अखिलेश ने अपने पिता मुलायम के जीवन के कई रोचक और अनसुने किस्सों के बारे में बताया

आज फादर्स डे के अवसर पर हम आपको मुलायम के जीवन के कई रोचक और अनसुने किस्सों के बारे में परिचित कराएंगे। मुलायम सिंह यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में 22 नवम्बर, 1939 को हुआ था। इनके पिता का नाम सुघर सिंह और माता का नाम मूर्ति देवी है। मुलायम सिंह ने आगरा विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (एम.ए) एवं जैन इन्टर कालेज करहल (मैनपुरी) से बी0 टी0 सी की शिक्षा हासिल की इसके बाद एक इंटर कॉलेज में अध्यापन कार्य शुरू किया।
मुलायम का पुत्र प्रेम किसी से छिपा नहीं है। नेताजी के नाम से बुलाए जाने वाले मुलायम अपने बेटे अखिलेश से कितना प्रेम करते हैं इसका बच्चा-बच्चा गवाह है। लेकिन मुलायम के बारे में एक बात कही जाती है कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं या यूं कहें कि वो अखिलेश की हमउम्र के नौवजवानों को अखिलेश की तरह ही तवज्जो देते हैं।
एक और सियासी किस्सा ये भी रहा कि मुलायम ने काल का पहिया घूमते ही चौधरी चरण सिंह की राजनीतिक विरासत पर कब्जा कर लिया। ये सियासत का कोई पहला किस्सा नहीं था। इससे पहले भी सियासत में ऐसा होता रहा है।
Back to top button