खादी और ग्रामोद्योग आयोग में 342 पदों पर निकली वैकेंसी, यहाँ करें आवेदन

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने विभिन्न समूह बी और सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार जो विभाग के द्वारा निर्धारित आहर्ताओं को पूरा करते हों वो आवेदन कर सकते हैं।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग में 342 पदों पर निकली वैकेंसी, यहाँ करें आवेदनशैक्षिक योग्यता-  इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदकों को 12 वीं पास प्रमाणपत्र और डिप्लोमा / बैचलर डिग्री / लॉ डिग्री / डिप्लोमा / इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री संबंधित फील्ड / बिजनेस अथवा इसके सामान डिग्री होना निर्धारित किया गया है। KVIC ने इससे संबंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर, 2017 है। 

कुल पद – 342

पदों का नाम

1. असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड-I (Assistant Director Grade-I) – 54 पद।

2. सीनियर एग्जीक्यूटिव (Senior Executive) – 44 पद।

3. जूनियर ट्रांसलेटर (Junior Translator) – 02 पद।

4. एग्जीक्यूटिव (Executive) – 163 पद।

5. जूनियर एग्जीक्यूटिव (Junior Executive) – 67 पद।

6. असिस्टेंट (Assistant) – 11 पद।

7. पब्लिसिटी असिस्टेंट (Publicity Assistant) – 01 पद।

आयु सीमा – न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष।

वेतन- 
पद 1 के लिए – 9,300-34,800/- (ग्रेड पे 5400/-) रुपये प्रतिमाह।

पद 2 एवं 3  – 9,300-34,800/- (ग्रेड पे 4200/-) रुपये प्रतिमाह।

पद 4 – 5,200-20,200/- (ग्रेड पे 2800/-) रुपये प्रतिमाह।

पद 5  – 5,200-20,200/- (ग्रेड पे 2400/-) रुपये प्रतिमाह।

पद 6 & 7  – 5,200-20,200/- (ग्रेड पे 1900/-) रुपये प्रतिमाह।

आवेदन शुल्क – पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट का प्रावधान है। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर, 2017 है

पद 1 के लिए – सामा./अपिव.(Gen/OBC) – 1,200/- रुपये एवं अजा/अजजा/दिव्‍यांग (SC/ST/PwD)- 600/- रुपये।

पद 2 एवं 3 के लिए – सामा./अपिव.(Gen/OBC) – 800/- रुपये एवं अजा/अजजा/दिव्‍यांग (SC/ST/PwD)- 400/- रुपये ।

पद 4 से 7 के लिए – सामा./अपिव.(Gen/OBC) – 500 /- रुपये एवं अजा/अजजा/दिव्‍यांग (SC/ST/PwD)- 400/- रुपये ।

चयन प्रकिया – कम्प्यूटर बेसिक लिखित परीक्षा दिनांक 23 और 24 दिसंबर 2017 को होगा।

ऐसे करें आवेदन- योग्य उम्मीदवार KVIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।

किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पडेस्क (10am to 5pm) को वर्किंग डे पर ई-मेल आईडी kvichelpdesk.2017@gmail.com या इस नंबर पर फोन कर सकते हैं-  18002660793 

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि-  22 अक्टूबर, 2017
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 19 नवंबर, 2017
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 21 नवंबर 2017
कम्प्यूटर बेसिक लिखित परीक्षा दिनांक – 23 और 24 दिसंबर 2017

 

Back to top button