कप्तान सरफराज की पूरी टीम को धमकी बोले -खराब प्रदर्शन का खामियाजा सभी को पड़ेगा भुगतना

पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने विश्व कप में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को धमकाते हुए कहा है कि वो अपने खेल में सुधार लाएं और जिम्मेदारी के साथ खेले, नहीं तो केवल मुझे ही अकेले पाकिस्तान नहीं लौटना है, बाकी के खिलाड़ियों को भी अपने घर लौटना है। इसलिए विश्व कप में अपने प्रदर्शन को सुधारे, वरना सभी को पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा और अपमान झेलना होगा। 

रविवार को भारत से मिली हार के बाद से ही सरफराज की बहुत आलोचना हो रही है। सरफराज ने अपने खिलाड़ियों से  कहा कि अगर किसी को लगता है कि मैं घर जाऊंगा, तो यह उनकी मूर्खता है, टीम के खराब प्रदर्शन का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया कि सरफराज ने कहा कि बाकी चार मैचों के लिए खराब प्रदर्शन को भूल जाओ और टीम के प्रदर्शन को बेहतर करने की जरूरत है। सरफारज के इस भाषण के दौरान शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज सहित कई सीनियर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कोई टिप्पणी नहीं की।

Back to top button