क्‍या आपके पास है ‘ब्रॉडकास्ट क्वॉलिटी’ की आवाज?

voice1_02_11_2015वॉइस ओवर आर्टिस्ट या डबिंग आर्टिस्ट बनने के लिए किसी विशेष क्वॉलिफिकेशन की जरूरत नहीं होती।दिलकश आवाज और शानदार भाषाई कौशल के दम पर कोई भी इस क्षेत्र में आ सकता है। वैसे हाल ही में कुछ ऐसे कोर्स भी शुरू हुए हैं, जो डबिंग आर्टिस्ट की प्रतिभा को संवारने में मदद करते हैं। इनमें प्रवेश के लिए 10वीं पास होना जरूरी है।

योग्‍यता

किसी डबिंग आर्टिस्ट के लिए पहली जरूरत तो इसी बात की है कि उसकी आवाज अच्छी हो और भाषा पर उसकी अच्छी पकड़ हो। आप चाहे फिल्मों, विज्ञापनों के लिए डबिंग कर रहे हों या फिर रेडियो, टीवी के लिए अपनी आवाज दे रहे हों, आपकी आवाज ‘ब्रॉडकास्ट क्वॉलिटी’ की होनी चाहिए। आवाज की गुणवत्ता तो प्रकृति देती है लेकिन वॉइस मॉड्यूलेशन आपको सीखना होगा। आखिर आवाज का सही उतार-चढ़ाव ही तो डबिंग की जान है! साथ ही आपका गला साफ होना चाहिए और उच्चारण बिल्कुल स्पष्ट। यदि आप डबिंग आर्टिस्ट के रूप में करियर बनाना चाहते हैं, तो मॉक डबिंग प्रेक्टिस करते रहें। साथ ही अपने भाषाई हुनर को भी मांजते रहें। जिस तरह अभिनेता अलग-अलग लोगों के हाव-भाव का बारीकी से अध्ययन करता है, उसी तरह डबिंग आर्टिस्ट को अलग-अलग लोगों के बोलने के अंदाज का अध्ययन करते रहना चाहिए। ध्यान रहे, डबिंग आर्टिस्ट के रूप में आपको विभिन्न किरदारों की आवाज बनना होगा। इसलिए यह जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलें-जुलें, उनसे ‘कनेक्ट’ करें।

अवसर

डबिंग आर्टिस्ट के लिए आज अवसरों की तो कोई कमी ही नहीं है। विभिन्‍न रेडियो तथा टीवी चैनलों, प्रोडक्शन हाउसेज, विज्ञापन उद्योग, डॉक्यूमेंटरी फिल्म्स, एनिमेशन जगत, ऑनलाइन एजुकेशन (ऑडियो बुक डबिंग) आदि में वॉइस-ओवर आर्टिस्ट्स की भारी मांग है। इस फील्ड में शुरूआत में स्ट्रगल तो करना पड़ता है लेकिन एक बार इंडस्ट्री में आपकी आवाज की पहचान बन जाए, तो फिर कमाई कई गुना बढ़ती जाती है। डबिंग आर्टिस्ट को आम लोगों के बीच अभिनेताओं जैसी शोहरत तो नहीं मिलती लेकिन मनोरंजन जगत के भीतर प्रतिभाशाली आर्टिस्ट्स का खासा नाम होता है।

कोर्स

इस क्षेत्र में कोई डिग्री या डिप्लोमा कोर्स नहीं होता। हां, कुछ संस्थाएं इसके सर्टिफिकेट कोर्स संचालित करती हैं, जिनकी अवधि एक महीना होती है।

 
 
Back to top button