क्रिकेट को लेकर कोहली ने अगले 8 साल के प्लान के बारे में किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे का सुखद अंत किया। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोई सीरीज नहीं हारी। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सीरीज 1-1 से बराबर रही। टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-1 से बाजी मारी और फिर वन-डे सीरीज भी विराट ब्रिगेड ने 2-1 से अपने नाम की। भारतीय टीम का ऑवरऑल प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि कप्तान विराट कोहली ने अपनी अलग छवि बनाई और अपनी उपस्थिति से कंगारुओं के मन में खौफ बनाए रखा।क्रिकेट को लेकर कोहली ने अगले 8 साल के प्लान के बारे में किया बड़ा खुलासाऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के कुछ समय के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक छोटी वीडियो क्लिप में अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में खुलासा किया। विराट ने यह वीडियो क्लिप अपनी आधिकारिक ऐप के लिए बनाई है। दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि संन्यास लेने के बाद वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताएंगे क्योंकि वह क्रिकेट को जिंदगी का हिस्सा मानते हैं, लेकिन जिंदगी नहीं।

भारतीय कप्तान से एक सवाल पूछा गया कि 8 साल बाद आप अपने आप को कहां देखते हैं? इस पर विराट ने जवाब दिया, ‘8 साल बाद मेरी प्राथमिकता परिवार होगी। मैं, अनुष्का और हमारा परिवार। क्रिकेट जरूर मेरी जिंदगी का हिस्सा होगा, लेकिन मेरा मानना है कि परिवार प्राथमिकता होनी चाहिए क्योंकि जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं।’

अपनी आधिकारिक ऐप पर रिलीज किए वीडियो क्लिप में विराट ने कहा, ‘क्रिकेट मेरी जिंदगी का हिस्सा है, लेकिन जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं। मुझे पता है कि लोग इसे ज्यादा गंभीरता से लेंगे कि मैं क्रिकेट को अपनी जिंदगी नहीं मानता, इसका मतलब मैं पर्याप्त समर्पित नहीं हूं। मेरा इसमें कोई विश्वास नहीं हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जो कह रहा हूं, अगर उसके लिए समर्पित हूं तो हूं, लेकिन बड़ी चीज हमेशा जिंदगी होती है। क्योंकि जो कुछ भी हो, जब आप घर लौटेंगे तो आपकी प्राथमिकता परिवार होता है रहेगा।’ बकौल कोहली, ‘क्रिकेट मेरी जिंदगी का विशेष हिस्सा रहेगा, लेकिन मेरी जिंदगी की सबसे स्पेशल चीज नहीं। मैं इसी तरह अपनी जिंदगी को देखता हूं।’ भारतीय कप्तान विराट कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में क्रिकेट एक्शन में नजर आएंगे।

Back to top button