क्या आप चाहते है की आपका घर हमेशा भरा रहे में पैसे से, तो घर में रखे ये चीजे

आज के जमाने  में पैसा होना बहुत जरुरी है। क्‍या आप सिर्फ कठिन मेहनत  करके ही पैसे कमा सकते हैं? जी नहीं, कई लोंगो की किसमत हर चीज़ में अच्‍छी होती है मगर उनके घर में फिर भी पैसे नहीं टिकते।

यहां पर जानिये कि आपको अपने घर पर ऐसी कौन सी चीज़ें रखनी चाहिये, जिससे वास्‍तु का अच्‍छा परिणाम मिले और आपके घर में पैसे बहना शुरु हो जाएं।

क्या आप चाहते है की आपका घर हमेशा भरा रहे में पैसे से, तो घर में रखे ये चीजेघर में रूपए-पैसे ना टिकना, एक खराब वास्‍तु का परिणाम हो सकता है। आइये जानते हैं आप इसे कैसे ठीक कर सकते हैं।

हनुमान जी की मूर्ति रखिये

अपने घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में हनुमान की एक पंचरूप मूर्ति रखें। इस मूर्ति की रोजाना पूजा करने से आपके जीवन में किसी भी प्रकार की वित्तीय बाधा नहीं आएगी।

लक्ष्‍मी कुबेर की फोटो
घर के मेन दरवाजे पर मां लक्ष्‍मी, कुबेर या फिर स्‍वास्‍तिक की फोटो टांगे। इससे आपके घर से पैसा कभी नहीं जाएगा।

 पानी से भरी सुराही
अपने घर मे एक पानी से भरी सुराही रखें। सुराही को कभी भी खुला ना छोड़े, उसे हमेशा भरा ही रखें।

पिरामिड
कहते हैं कि अगर घर के ऐसे स्‍थान पर चांदी, ब्रास या कॉपर का बना पिरामिड रखा जाए, जहां घर के सदस्‍य अपना अधिक्‍तर समय बिताते हैं, तो हर सदस्‍य की इनकम बढ़ जाती है।

झाडू
घर की सीढियों के नीचे कभी भी झाडू, पोछा या जूते चप्‍पल ना रखें। सीढियों के नीचे कबाड़ रखने से घर में गरीबी आती है।

गैस स्‍टोव
गैस स्‍टोव को कभी भी नॉर्थ में नहीं रखना चाहिये, कहते हैं कि यह घर के पैसो को जलाता है।

मां लक्ष्‍मी
अगर आपको पैसे बचाने हैं तो मां लक्ष्‍मी की हर सदस्‍य को रोजाना पूजा करनी चाहिये।

Back to top button