कोर्ट में गोलीबारी: अधिवक्ता और टाइपिस्ट के बीच से निकल गई गोली

जबलपुर। सिर्फ एक अंगुलीभर को फासला था और मौत दो लोगों के पास से गुजर गई। मंगलवार को कोर्ट में एक शख्स ने गोली चलाई तो वह टाइपिस्ट मुकेश और वकील विनोद तिवारी के बीच से गुजर गई, लेकिन गोली किसने चलाई है इस बात का अभी तक पता नहीं लग पाया है।कोर्ट में गोलीबारी: अधिवक्ता और टाइपिस्ट के बीच से निकल गई गोली

जिला एवं सत्र न्यायालय में दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से अधिवक्ताओं के साथ पुलिस के अफसरों में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसपी शशिकांत शुक्ला, एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर, एएसपी राजेश तिवारी, एएसपी क्राइम संदीप मिश्रा एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल की जांच के बाद एफएसएल प्रभारी सुनीता तिवारी ने 32 बोर की पिस्टल की गोली और अन्य सबूत जुटाए।

इस दौरान टाइपिस्ट मुकेश ने बताया कि वह मशीन पर मैटर टाइप कर रहा था। इसी दौरान मुझे ऐसा लगा कि कोई चीज मेरे पेट को छूती हुई निकल गई। मेरे बगल में ही अधिवक्ता विनोद तिवारी बैठे थे। उनके और मेरे बीच केवल एक अंगुली का फासला था। यदि गोली थोड़ी भी इधर-उधर होती तो किसी के भी पेट में धंस सकती है। इसके बाद टाइपराइटर, टाइपिस्ट के पीछे की दीवार के नमूने और उसकी शर्ट की जांच भी की गई। 

मौके पर मिली गोली-

मौके से पुलिस को 32 बोर की पिस्टल की गोली मिली है। लेकिन गोली चलने के दौरान कोई आवाज नहीं आने के कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गोली साइलेंसर लगी पिस्टल से की गई है।

सभी की होनी चाहिए जांच-

जिला अदालत के सभी प्रवेशद्वारों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद होनी चाहिए। पुलिस टीम की ड्यूटी रोटेशन में होनी चाहिए। न्यायालय परिसर में आने वाले की बकायदा जांच की जानी चाहिए। ऐसा न होने के कारण ही मंगलवार की दोपहर ऐसी घटना हुई है। -आरके सिंह सैनी, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन

अज्ञात पर केस दर्ज-

मैं दोपहर में जिला अदालत के भीतर अशोक वाटिका में अपनी पक्षकार के साथ बैठकर टाइपिंग करा रहा था। इसी दौरान सनसनाती हुई गोली टाइपराइटर से आकर टकराई। जब मैंने गोली हाथ में ली तो वह गर्म थी। जिसके बाद मैं सीधा जिला बार अध्यक्ष श्री सैनी के पास पहुंचा। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा-336 के तहत अपराध दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है। -विनोद तिवारी, अधिवक्ता जिला अदालत

Back to top button