कोरोना से निपटने के लिए CBSE ने पीएम केयर फण्ड में दिए 21 लाख रुपए

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ने के प्रधनमंत्री केयर फण्ड में 21 लाख रुपये दिए हैं। बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने रविवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि देश में कोरोना महामारी के कारण अभूतपूर्व संकट पैदा हो गया है। लाखों गरीब लोग मुसीबत में है।
त्रिपाठी ने कहा है कि सीबीएसई ऐसे संकट में पहले भी अपनी ओर से सहयोग करता रहा है। इस बार ग्रुप ए के कर्मचारियों ने दो दिन का और ग्रुप बी और सी के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन पीएम केयर फण्ड में दिया है ताकि सरकार इस महामारी से लड़ सके।

Back to top button