कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने राहुल गांधी ने दिये सरकार को सुझाव

नई दिल्ली.
देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आ
चुके हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच राहुल गांधी ने केन्द्र
सरकार को कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए कुछ सुझाव भी दिये हैं.
कांग्रेस पार्टी के ट्वीटर अकाउंट से किये गये एक ट्वीट में लिखा है कि
कोरोना महामारी गंभीर स्थिति में पहुंच चुकी है. लेकिन, इससे भयभीत होने के
बजाय समझदारी से काम लेने की आवश्यकता है.

सरकार को
रणनीतिक स्तर पर इससे निपटने की जरूरत है. इसी ट्वीट में कहा गया है कि
राहुल गांधी ने कोरोना से निपटने के लिए कुछ दिये हैं. जिनमें सामाजिक
सुरक्षा को मजबूत करें, हर सार्वजनिक संसाधन का उपयोग करें. कामकाजी गरीबों
को सहायता और आश्रय दें. बेड और वेंटिलेटर से सुसज्जित अस्पतालों की
स्थापना. आवश्यक उपकरणों का निर्माण. साथ ही राहुल गांधी ने कोरोना के
टेस्ट बढ़ाने को भी कहा है, क्योंकि अबतक देश में काफी कम टेस्ट हो पाए
हैं.

Back to top button