कोरोना के मरीजों की तादाद 51 लाख के पार, रिकवरी रेट 78.64 प्रतिशत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 51 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 97 हजार 894 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 51, 18, 254 पर पहुंच गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1,132 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 83,198 तक पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 10,09,976 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से अब तक 40,25,080 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 78.64 प्रतिशत हो गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 11,36,613 सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अबतक 6,05,65,728 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
The post कोरोना के मरीजों की तादाद 51 लाख के पार, रिकवरी रेट 78.64 प्रतिशत appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button