कोरोना का असर : सीबीएसई ने कि नयी व्यवस्था, जानिये क्या है

लखनऊ : कोरोना वायरस का असर बच्चों कि पढ़ाई पर भी पड़ा है। इसी क्रम में सीबीएसई ने देशभर में बोर्ड के एग्जाम रद कर दिए हैं। इस पर सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि 18 मार्च के बाद जो एग्जाम नहीं हो सके थे, उसमें 10वीं का अब कोई भी एग्जाम नहीं होगा। वहीं 12वीं क्लास में पूरे देश में 12 विषयों का एग्जाम लिया जाएगा।
कोरोना की स्थिति सुधार के बाद सीबीएसई की 12वीं क्लास में बिजनेस स्टडी, जियोग्राफी, हिंदी इलेक्टिव व कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस ओल्ड व न्यू, इंफॉर्मेशन प्रैक्टिसेज ओल्ड व न्यू, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और बायो टेक्नोलॉजी का ही पेपर होगा। 10वीं का एक पेपर बचा था, जिसे सीबीएसई नहीं कराएगा। सीबीएसई के अनुसार जिन विषयों के रिजल्ट उच्च शिक्षा में दाखिले के लिए जरूरी हैं, उन्हीं विषयों का एग्जाम कराया जाएगा। बचे विषयों के बोर्ड एग्जाम कराने के लिए 10 दिन पहले केंद्रों को सूचित किया जाएगा। वहीं बचे हुए मूल्यांकन कार्य को दोबारा शुरू करने की सूचना तीन-चार दिन पहले भेजी जाएगी।

Back to top button