कोरोना काल के बीच इस शख्स ने बनवाया दुनिया का सबसे महंगा मास्क, कीमत और खासियत जानकर होगी हैरानी

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में कई तरह के मास्क बाजार में उपलब्ध हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ में रहने वाले शंकर कुराड ने अपने लिए 2.89 लाख रुपये की कीमत वाला सोने का मास्क बनवाया है।

दरअसल गोल्डमैन के नाम से मशहूर शंकर कुराड़े ने कोरोना से बचाव के लिए सोने का एक मास्क बनवाया है।  शंकर कुराडे को सोना का काफी शौक है और वो पूरे शरीर पर करीब तीन किलो सोना पहनते हैं जिनमें हाथ की दसों उंगलियों पर सोने की अंगूठी, मोटा ब्रेसलेट, गले में सोने की मोटी चेन शामिल है। शंकर बताते हैं, ‘यह एक पतला मास्क है जिसमें कुछ छेद हैं तांकि सांस लेने में किसी तरह की दिक्कत ना हो सके।

शंकर को बचपन से ही सोने का बहुत शौक है। उन्होंने बताया, ‘मैंने कोल्हापुर में एक शख्स को चांदी का मास्क पहने हुए टीवी पर देखा और मेरे मन में भी सोने का मास्क बनवाने का विचार आया। इस बारे मैंने अपने सुनार से बात की और लगभग एक हफ्ते में उन्होंने इसे तैयार कर दिया।’ 

Back to top button