कोकोनट थिएटर का अनूठा आयोजन , “चाय-वाई एंड रंगमंच – 2020”

इस विश्वव्यापी लॉकडाउन के दौरान कोकोनट थिएटर प्रस्तुत करता है एक महत्वाकांक्षी और चुनौतीपूर्ण परियोजना – “चाय-वाई एंड रंगमंच – 2020” । हम भारत और अन्य देशों के थियेटर एक्सपर्ट्स के साथ ऑनलाइन सेशन हमारे आधिकारिक कोकोनट थिएटर फेसबुक पेज पर हररोज़ शाम 6 बजे (इंडियन स्टैण्डर्ड टाइम) आयोजन करते हैं , अर्थात दिग्गज अभिनेता, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नाटककार और निर्देशक, मेकअप विशेषज्ञ, संगीतकार, डिजाइनर, कोरियोग्राफर और तकनीशियन अपने सुनहरे अनुभवों को साझा करते हैं, साथ ही उनके व्यक्तिगत जीवन की प्रेरणा जो किसी भी इच्छुक थिएटर छात्र, शौकिया रंगमंच कलाकार, लेखक, निर्देशक, संगीतकार, कोरियोग्राफर, मेकअप कलाकार, डिजाइनर, तकनीशियन और थिएटर समूह और पूरे थिएटर बिरादरी के लिए उपयोगी हो सकते हैं । ये सेशन सभी के लिए उपलब्ध है और पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।

कोविड -19 और वर्ल्डवाइड लॉकडाउन के कारण, साल 2020 पूरी दुनिया के लिए विशेष रूप से थियेटर उद्योग के लिए काफी नुकसानदायक वर्ष रहा है, जो कि लाइव एक्ट में विश्वास रखता है।

“चाय-वाई एंड रंगमंच – 2020” ने ऑनलाइन सेशन्स के माध्यम से एक उत्कृष्ट मानदंड प्रस्थापित किया है और अपने दैनिक जानकारीपूर्ण सेशन्स से थिएटर के दर्शकों का मनोरंजन भी किया है। इस कारण हमारे ऑनलाइन और ऑफलाइन दर्शकों में बहुत वृद्धि हुई है।

अलग-अलग समय क्षेत्रों के बावजूद हमारे दर्शक इन सेशन्स को देखना पसंद करते हैं, उदाहरण के लिए, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए के एक सज्जन इन लाइव सेशन्स को देखने के लिए रोजाना सुबह 5:00 बजे उठते हैं।

आज अपनी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहुंच और लोकप्रियता के कारण कई अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच एक्सपर्ट्सने कोकोनट थिएटर से सीधे संपर्क कर के “चाई-वाई और रंगमंच – 2020” पर अपने सेशन्स की मेजबानी करने का अनुरोध किया।
इन सेशन्स से जुड़ने वाले सभी वक्ता विभिन्न संस्कृति, विभिन्न आयू समूहों और कइयों के लिए तो ये ऑनलाइन प्रक्रिया बिलकुल ही नयी और कठीन थी, उसके बावजूद भी वे हमारे साथ जुड़ने के लिए स्वेच्छा से तैयार हुए। इनमें से कुछ 80 साल से अधिक आयू के होने के बावजूद भी उन्होंने स्वेच्छा से सेशन करने का आग्रह किया।

पद्म श्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता श्रीमती. रीता गांगुली, श्री. एम. एस. सथ्यू, श्री. बंसी कौल, श्री. मनोज जोशी, श्रीमती. नीलम मानसिंह, श्री. सतीश अलेकर, श्री. दादी पुदुमजी और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता श्रीमती. डॉली अहलूवालिया, श्री. प्रो. अशोक भगत, श्री. प्रसन्ना, श्री. सुरेश शर्मा (निदेशक – राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय), श्री. अमोद भट्ट, श्रीमती. अंजना पुरी, श्री. संजय उपाध्याय, श्रीमती. रोहिणी हट्टंगडी, श्रीमती. नादिरा बब्बर, श्रीमती. हिमानी शिवपुरी ने अबतक अपने सेशन्स किए हैं।

औषधी से कम नही है आम के पत्ते, फायदे जानकर दंग रह जाएगे आप(Opens in a new browser tab)

निष्ठावान प्रतिभागियों में रजत कपूर, मकरंद देशपांडे, महेश दत्तानी, के.के. रैना, लिलेट दुबे, राकेश बेदी, सोनाली कुलकर्णी, रघुबीर यादव, लुबना सलीम, दर्शन जरीवाला, सिद्धार्थ रांधेरिया, इला अरुण, अंजन श्रीवास्तव, आलोक चटर्जी, सलीम आरिफ, सैफ हैदर हसन, आसिफ अली बेग, टिकू तलसानिया, सचिन खेडेकर, संदीप सोपारकर, विजय केंकरे, नीना कुलकर्णी, जयति भाटिया, सुचित्रा पिल्लई, विपुल मेहता, जिमित त्रिवेदी, राजू बारोट, रमेश तलवार, कुलदीप सिंह, चंद्रकांत कुलकर्णी, सौम्या जोशी, केवल धालीवाल, सहित कई अन्य वरिष्ठ रंगमंच एक्सपर्ट्स ने सेशन्स किए हैं।

ग्लोबल थिएटर एक्सपर्ट्स को कोकोनट थिएटर के प्रदर्शनों की सूची में जोड़ा गया है। इनमें से कुछ नाम हैं, यूके से आर्टिस्टिक डायरेक्टर ब्रूस गुथरी (नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स – मुंबई के थिएटर और फिल्म के प्रमुख), यूके से अभिनेता और निर्देशक मार्क वेकलिंग, थियेटर निर्देशक अमर काबिल इजिप्त, नॉर्वे से कोरियोग्राफर इंग्री फिक्सडल, ऑस्ट्रेलिया के लेखक-निर्देशक डेविड वुड्स, यूएसए से इंटरनेशनल प्रोडक्शन डिज़ाइनर नील पटेल (मुग़ल-ए-आज़म द म्यूज़िकल के प्रोडक्शन डिज़ाइनर), दक्षिण अफ्रीका से लेखक,नाटककार मेगन फ़र्निस, ऑस्ट्रेलिया से अभिनेता-निर्देशक ग्लेन हेडन, कैलिफ़ोर्निया यूएसए से लेखक-निर्देशक और कलाकार जेसिका लिटवॉक, यूएसए से लेखक-निर्देशक एना कैन्डिडा कैनेइरो, यूएसए से तीन बार टोनी अवार्ड विजेता स्कॉट पास्क, दक्षिण अफ्रीका से लेखक और कलाकार मोतशाबी टिलेले और यूएसए से विश्व विख्यात लेखक-निदेशक जेफ बेरॉन ने सेशन्स किए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय सेशन्स के तुरंत बाद भारतीय रंगमंच एक्सपर्ट्स कि लाइन-अप भी तैयार कि जा चुकी है। जिसमें पद्म श्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता वामन केंद्रे (पूर्व निदेशक – नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) ( २५ जुलाई), पद्म श्री पुरस्कार विजेता बलवंत ठाकुर (१८ जुलाई), संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेती नीना तिवाना (१३ जुलाई), थिएटर और बॉलीवुड ऐक्टर अनंत महादेवन (२४ जुलाई), शर्मन जोशी (१२ जुलाई), राजपाल यादव (१४ जुलाई), और आदिल हुसैन (२६ जुलाई), गायिका और अभिनेत्री पल्लवी एमडी (२० जुलाई), प्रख्यात लेखक रंजीत कपूर (१५ जुलाई) और प्रसिद्ध ऐक्टर सुमीत राघवन (१७ जुलाई), थिएटर पर्सनालिटी टी. स. नागभरणा (२२ जुलाई), स. बसवलिंगा (१६ जुलाई) और प्रकाश बेलावड़ी (२३ जुलाई), अपरा मेहता जी (१९ जुलाई), भारती आचरेकर जी (१२ जुलाई) और जिग्ना जोशी (२१ जुलाई) जी भी शामिल हैं।

भारतीय रंगमंच को बॉलीवुड, खेल, संगीत और अन्य डिजिटल मनोरंजन प्लेटफार्मों की तुलना में दर्शकों, कॉरपोरेट और अन्य निकायों का न्यूनतम समर्थन प्राप्त है, लेकिन कोकोनट थिएटर के निरंतर प्रयासों के साथ इस बढ़ते आई-पी ने इस महामारी के दौरान शानदार परिणाम दिखाए। हमें भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय थिएटर बिरादरी से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जो हमारी अवधारणा “चाय-वाई एंड रंगमंच – 2020” की सराहना कर रही है।

“इस आई-पी का उद्देश्य पूरे थिएटर फ्रेटरनिटी को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर एक मंच पर जोड़ना है, ताकि थिएटर सीखने और कैरियर निर्माण करने पर ज़ोर दिया जा सके। हमारा 31 जुलाई 2020 से पहले 100 सेशन्स करने का लक्ष्य है। यह संग्रह जल्द ही कोकोनट थिएटर YOUTUBE चैनल पर बिना किसी लागत के उपलब्ध होगा।”

Back to top button