कैलाश यात्रियों के स्वागत को तैयार केएमवीएन

kailash mountain
हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दिन आदि कैलाश की यात्रा भी शुरू कर दी गई है। आदि कैलाश यात्रियों का पहला दल दिल्ली से चलकर शुक्रवार सुबह कुमाऊं मंडल विकास निगम के काठगोदाम स्थित पर्यटक आवास गृह पहुंचा। दल में 11 महिलाओं समेत 30 यात्री शामिल हैं। टीआरसी में कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक अशोक जोशी ने यात्रियों का फूलमालाओं से स्वागत किया। सुबह चाय, नाश्ते के बाद यह दल अल्मोड़ा को रवाना हुआ। अल्मोड़ा में रात्रि विश्राम के बाद यह दल शनिवार को डीडीहाट के लिए रवाना होगा।

पर्यटक आवास गृह में महाप्रबंधक अशोक जोशी ने कहा कि प्रत्येक पड़ाव पर यात्रियों के भोजन और ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। सभी स्थानों पर गाइड उन्हें पूरा सहयोग देंगे। सभी पर्यटक आवास गृहों में भी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। दल के 23 सदस्यों ने दिल्ली से वापस दिल्ली, एक ने काठगोदाम से काठगोदाम, 6 ने धारचूला से आदि कैलाश और वापस धारचूला तक यात्रा के लिए आवेदन किया है। इस दल के सदस्य 30 जून को यात्रा पूरी कर दिल्ली वापस जाएंगे। काठगोदाम टीआरसी में यात्रियों का स्वागत करने वालों में पर्यटन विकास अधिकारी बीना सुयाल, साहसिक पर्यटन अधिकारी गिरधर सिंह मनराल, टीआरसी प्रबंधक रमेश चंद्र पांडेय, सहायक प्रबंधक दीपक पांडेय आदि थे। यात्री दल के साथ गाइड भुवन चंद्र कांडपाल चल रहे हैं।

टीआरसी में हुआ आदि कैलाश यात्रियों का स्वागत
आदि कैलाश यात्रा शुरू, दल में 11 महिलाओं समेत 30 लोग शामिल हैं

Back to top button