कैंसर का पता लगाने वाला लंच बाक्स के आकार का उपकरण विकसित, अब किसी को नही होगा कैंसर

वैज्ञानिकों ने कैंसर का पता लगाने वाला एक उपकरण विकसित किया है, जो कि एक लंच बॉक्स के आकार का है। इसका इस्तेमाल विश्व के दूरदराज वाले इलाकों के इस बीमारी का त्वरित और सटीक तरीके से पता लगाने में किया जा सकता है।   कैंसर का पता लगाने वाला

कापोसी सारकोमा केएसी एक तरह का कैंसर होता है जो रक्त वाहिकाओं में होता है।यह आमतौर पर त्वचा, मुंह में या आंतरिक घाव के रुप में उभरता है। इसका जल्द पता लगाने के बेहतर परिणाम होते हैं। ऐसा विकासशील देशों में ऐसा हमेशा संभव नहीं होता, क्योंकि वहां पैथालॉजिकल जांच में एक से दो सप्ताह का समय लग जाता है।

आप भी पढ़कर समझ जाएंगे, की क्यों बेहतर जीवनसाथी साबित होती हैं पहाड़ी लड़कियां

इस उपकरण ‘टीआईएनवाई‘ का मुख्य लाभ यह है कि यह बिजली,सूर्य आदि से गर्मी एकत्रित करके उसे जांच में इस्तेमाल के लिए एकत्रित कर सकता है। यह उपकरण बिजली अस्थायी रुप से कटने पर भी काम करते रहता है। 

Back to top button