केरल में आए भीषण बाढ़ के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र का किया दौरा…

केरल में आए भीषण बाढ़ के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया। वहां वे राहत शिविरों में गए और पीड़ितों से मुलाकात की। उन्‍होंने हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। लेकिन कांग्रेस सांसद जम्‍मू कश्‍मीर को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करना नहीं भूले। उन्‍होंने कहा, ‘सम्‍मानित राज्‍यपाल, विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल और मैं आपके जम्‍मू कश्‍मीर व लद्दाख आने का निमंत्रण स्‍वीकार करता हूं। हमें एयरक्राफ्ट नहीं चाहिए लेकिन कृपा कर हमें वहां यात्रा करने व राज्‍य की जनता, वहां के मुख्‍य नेताओं व वहां तैनात जवानों से मुलाकात की आजादी उपलब्‍ध कराएं।’

जम्‍मू कश्‍मीर में हिंसा संबंधित खबरों को लेकर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी को घाटी आकर यहां की स्‍थिति का जायजा लेने को कहा और इसके लिए उन्‍होंने एयरक्राफ्ट भेजने की भी बात कही थी। राज्‍यपाल ने कहा था, ‘मैंने राहुल गांधी को यहां आने के लिए न्यौता दिया है। यहां आने के लिए एयरक्राफ्ट भेजूंगा ताकि आप स्थिति का जायजा ले सकें। आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और आपको ऐसी बात नहीं करनी चाहिए।’

बता दें कि राहुल गांधी ने घाटी से हिंसा की खबरों पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा था कि इस पर पीएम मोदी को पारदर्शी तरीके से इस मामले पर चिंता व्यक्त करनी चाहिए।

Back to top button