केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट रिजल्ट जारी, इस तरह करें चेक

केरल डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) ने केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट (Kerala DHSE Plus One Improvement Results) जारी कर दिया है. साथ ही बोर्ड ने वोकेशनल हायर सेकेंडरी एग्जाम फर्स्ट ईयर इंप्रूवमेंट रिजल्ट (VHSE First Year Improvement Result) भी जारी कर दिया गया है. दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (Kerala DHSE Result) वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि केरल क्लास 11 का रिजल्ट (Kerala Plus One Result 2018) मई के आखिरी सप्ताह में जारी किया गया था. परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स ने इंप्रूवमेंट परीक्षा  दी थी.
 
DHSE Kerala Plus One Improvement Results 2018 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: प्लस वन इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स केरल डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट dhsekerala.gov.in या keralaresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: DHSE रिजल्ट के लिए DHSE First Year (Improvement) – August 2018 Results  और VHSE रिजल्ट के लिए VHSE First Year (Improvement) – July 2018 Results के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

Back to top button