केंद्रीय कैबिनेट ने दी कई हजार करोड़ के निर्माण कार्यों को मंजूरी

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मंत्रिमंडल ने असम की नुमालीगढ़ रिफाइनरी की क्षमता को 22,594 करोड़ रुपये की लागत से 30 लाख टन से बढ़ाकर 90 लाख टन वार्षिक करने को मंजूरी दी। वहीं केंद्रीय कैबिनेट ने 13 नए केंद्रीय विश्वविद्यालयों के आवश्यक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 3639.32 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक यह 36 महीनों के भीतर पूरा हो जाएगा।

Coal & Railway Minister Piyush Goyal: Central Cabinet has given its approval for incurring an expenditure of Rs 3639.32 crore for 13 new central universities for recurring cost & creation of necessary infrastructure for completion of campuses. It’ll be completed within 36 months. pic.twitter.com/LNDaFeUGqY
— ANI (@ANI) January 16, 2019

पीयूष गोयल ने बताया कि सरकार एक्जिम बैंक में छह हजार करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी साथ ही बैंक की प्राधिकृत पूंजी को भी दोगुना कर 20 हजार करोड़ रुपये किया गया है।

Back to top button