कुछ ऐसी ही मिसाल अमेठी में ट्रेनिंग कर रहे प्रशिक्षु पायलेट हिमांशु ने पेश की, पढ़े पूरी खबर

मेहनत और माता-पिता का आर्शीवाद साथ होतो हर सपना साकार हो जाता है। कुछ ऐसी ही मिसाल अमेठी में ट्रेनिंग कर रहे प्रशिक्षु पायलेट हिमांशु ने पेश की है। लगन और मेहनत से टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंचे हैं। चयन प्रक्रिया में पूछे गये सवालों के जवाब देकर हिमांशु का सेलेक्शन हुआ। इसके बाद शो में पूछे गए सवालों के जवाब देकर पचास लाख रुपये तक का जीतेे हैं। हांलाकि, अभी खेल में बने हुए हैं।

प्रशिक्षु पायलट है हिमांशु 

मूलरूप से पंजाब प्रांत के आनंदपुर साहिब निवासी हिमांशु धूरिया अमेठी के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (इग्रुआ) के प्रशिक्षु पायलट है। इनके परिवार में पिता किशोर धूरिया, जो सीआरपीएफ में हैं। वहीं, माता अंशु धूरिया ग्रहणी हैं और छोटा भाई लक्ष्य धूरिया पढ़ाई कर रहा है। हिमांशु ने साल 2017 में हिमांशु ने पायलट की ट्रेनिंग के लिए प्रवेश लिया था। अब तक 65 घंटे की ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं।

क्विज में अब तक जीत चुके हैं पचास लाख 

हिमांशु धूरिया ने सोमवार को प्रसारण हुए टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में पचास लाख रुपये अपने नाम कर लिया। अभी भी वह क्विज में बने हुए हैं। वह एक करोड़ के प्रश्न तक पहुंचे चुके हैं। अब देखना यह है कि हिमांशु एक करोड़ जीत पाते हैं या नहीं।

दिए थे इन सवालों के जवाब
प्रश्न- असंभव बातें सोचने वाले के लिए प्रयोग किये जाने वाले इस मुहावरे “ख्याली ____ बनाना” को पूरा करें?
जवाब- पुलाव

प्रश्न- ‘ट्यूबलेस’ और ‘रेडियल’ का संबंध वाहन के किसी भाग से है?
जवाब- टायर

प्रश्न- ये खाद्य पदार्थ पारम्परिक रूप से किस त्योहार पर खाये जाते हैं?
जवाब- होली

प्रश्न- इस गाने को सुनकर गायक को पहचानिये?
जवाब – अरिजीत सिंह

प्रश्न- दिल्ली शहर की सीमा इनमें से किन दो राज्यों से लगती है? 
जवाब- हरियाणा और उत्तरप्रदेश

प्रश्न- इस चित्र में नज़र आ रहे हेलीकॉप्टर का नाम क्या है?
जवाब- बोइंग चिनूक

प्रश्न- इनमें से कौन से कैबिनेट मंत्री अब तक किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं?
जवाब- डॉ. हर्षवर्धन

प्रश्न- मशहूर प्रेम कहानी ‘सोनी-महिवाल’ में सोनी ने अपने प्रेमी महिवाल से मिलने के लिए किस नदी को पार किया था?
जवाब- चेनाब

प्रश्न- इनमें से किस टीम ने पुरुषों का विश्व हॉकी कप सबसे ज्यादा बार जीता है?
जवाब- पाकिस्तान

Back to top button