कुछ इस तरह से होगा आगरा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत, सौंपी जाएगी भारी भरकम…

भारत का दौरा करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को आने वाले है. इस दौरान उनका आगरा आगमन होने वाला है. अपने शहर की और से  मेयर नवीन जैन भी उनको विशिष्ट तोहफा पेश करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति के आगरा आगमन पर आगरा के मेयर उनको शहर की चाबी सौंपने वाले है.

इस मामले को लेकर मेयर नवीन जैन ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आगरा में पहली बार आगमन हो रहा है. हम उनको शहर की चाबी पेश करेंगे. हम उनको छह सौ ग्राम चांदी की चाबी देंगे. मेहमानों को चाबी के साथ बधाई देने के पीछे की अवधारणा प्रतीकात्मक रूप से संदेश देना है जिसे वह शहर को अनलॉक करने के लिए स्वागत करते हैं. इसके बाद द्वार से वह आगरा में प्रवेश कर सकें. किसी भी देश के राष्ट्रपति के भारत में किसी भी शहर में जाने पर शहर के प्रथम नागरिक यानी मेयर उनको शहर की चाबी देते हैं. 

पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज की निर्भया के दोषी विनय की याचिका

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सपिरवार आगरा आगमन पर उनके स्वागत में जगह-जगह पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हैं. इसमें ट्रंप के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें भी हैं. यह होर्डिंग खेरिया से ताजमहल तक करीब 15 किलोमीटर के रूट पर जगह-जगह लगाए गए हैं. होर्डिंग में एक और होर्डिंग पर लिखा है कृष्ण की भूमि पर आपका स्वागत है. होर्डिंग पर यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि उत्तर प्रदेश भगवान राम और कृष्ण की भूमि है. एक और होर्डिग में प्राचीन शहर वाराणसी का जिक्र है. इसके साथ ही दीवारों पर चित्र भी बनाए गए हैं. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. एक जगह ट्रंप और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पास पास हैं, दूसरी जगह मोदी और ट्रंप की. आगरा में खेरिया से ताज के रूट पर मोदी और ट्रंप के कट आउट भी लगाए गए हैं.

Back to top button