कुंभ मेले में आई विदेशी भक्तों की टोली, हर-हर गंगे के लगाए जयकारे

कुंभ की भव्यता से आकर्षित होकर देश ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। संतों और अखाड़ों के डेरों में विदेशी भक्तों का जमावड़ा होने लगा है। विदेशी भक्तों की टोली यहां पहुंचते ही हर-हर गंगे, हर-हर महादेव के जयकारे लगा रही है।कुंभ मेले में आई विदेशी भक्तों की टोली, हर-हर गंगे के लगाए जयकारे

महामंडलेश्वर 1008 स्वामी हरिश्चंद्र पुरी के कई शिष्य कुंभ में संगम की रेती पर गुरु का आशीर्वाद लेने अमेरिका से आए हैं। कुंभ की भव्यता देखकर विदेशी भक्त अभिभूत हैं। वह गुरु के सानिध्य में हरि कीर्तन कर रहे हैं। संगम घाट पर मोहक छटा उन्हें लुभा रही है। स्वामी हरिश्चंद्र पुरी का कहना है धर्म-संस्कृति का अनूठा संगम आकर्षण का केंद्र बना है।

वहीं, अहमदाबाद से यहां आए स्मामी सत्यानंद महाराज के 22 से अधिक देशों में मंदिर, आश्रम हैं। न्यूयार्क में गीता मंदिर भारतीय श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बना है। न्यूयार्क कई शिष्य यहां आ चुके हैं। फरवरी के पहले सप्ताह तक कई विदेशी भक्त यहां आएंगे। स्वामी सत्यानंद बोले, तीर्थराज प्रयाग की महिमा अपरंपार है। यहां धार्मिक आयोजन किसी यज्ञ से कम नहीं है।

Back to top button