किम कारदर्शियां के हिप्स ने इस लड़की को बनाया टॉपर

नई दिल्‍ली। आप यह सोच सकते हैं कि कोई लड़की अगर हॉलीवुड सेलिब्रिटी किम कारदर्शियां के हिप्स के ऊपर निबंध लिखे और वह यूनिवर्सिटी में टॉप कर जाए। तो आप कहेंगे कि नहीं लेकिन यह सच है। बीस साल की एक लड़की ने ऐसा कारनामा किया है।

colakim

सोश्यिोलॉजी स्‍टूडेंट ने किम कारदर्शियां के हिप्स पर लिखा निबंध

डरहम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली बीस साल की एक लड़की लीजा ने ऐसा कारनामा किया है। उसने हॉलीवुड सेलिब्रिटी किम काारदर्शियां के हिप पर दस हजार शब्‍दों का निबंध लिखा। निबंध्‍ा लिखने के बाद उसने अपने अनुभव भी शेयर किए।

PIC FROM CATERS NEWS - (PICTURED: Eliza Cummings-Cove at her graduation) - A university student who wrote her dissertation on the KARDASHIANS has scooped a first class honours degree. Durham University graduate Eliza Cummings-Cove penned a hefty 9,959-word tome on whether the Kardashian clan could be described as a post-feminist fairy tale and is now planning to turn it into a book. The 20-year-old sociology student, from south east London, binge-watched more than 80 hours of the reality TV series, even simultaneously watching an older series while keeping abreast of season 11. And it seems to have paid off as she scored 76% on her dissertation which helped her net a first class honours overall at Durham Cathedral on Friday (July 1). SEE CATERS COPY.

80 घंटे देखा किम काारदर्शियां के शोज

ऑनर्स की स्‍टूडेंट लीजा ने बताया कि उसने निबंध लिखने के लिए किम काारदर्शियां के शोज को 80 घंटे तक देखा। 80 घंटे तक शोज को देखने के बाद लीजा ने किम के  हर एक पहलू को ध्‍यान से देखा। इसके बाद उसने बताया कि किम नारीवादी परी की कहानी जैसी है। लीजा ने जिन मुद्दों के बारे में बताया उनमें मुख्‍य विषय थे यौन मुक्ति , उपभोक्तावाद, नस्लीय और किम के हिप थे।

विद ऑनर्स हुई पास

लीजा ने दस हजार शब्‍दों की एक प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट तैयार की और परीक्षा में 76% अंकों से पास हुई।

उत्‍साहित लीजा ने बयां की खुशी

उत्‍साहित लीजा ने अपनी खुशी को बयां करते हुए कहा कि जब मैंने अपनी प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट सौंपी तो मुझे उम्‍म्‍ीद नहीं थी लेकिन उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब रिपोर्ट के लिए मुझे सम्‍मान मिला।

दोस्‍त ने दी खबर

लीजा ने बताया कि जिस दिन मेरा रिजल्‍ट आना था उस दिन मैं एक कैफै में काम कर रही थी। मेरा मोबाइल टूट गया था जिस वजह से मुझे रिजल्‍ट के बारे में पता नहीं चल पा रहा था। तभी मेरा एक दोस्‍त आया और यह खुशखबरी सुनाई।

किम के शोज को देखना है पसंद

लीजा ने बताया कि मैं किम करदर्शियां के शोज को कभी नहीं छोड़ती। मुझे बहुत पसंद है। मैं किम की दीवानी हूं।

भविष्‍य का प्‍लान

लीजा ने अपने भविष्‍य के बारे में कहा कि मैं बहुत जल्‍द ही अपनी रिपोर्ट किम कारदर्शियां के हिप्स को एक किताब का रूप देने जा रही हूं। मुझे उम्‍मीद है कि मेरी किताब अच्‍छा बिजनेस करेगी।

साभार: पूरीदुनिया.कॉम 

Back to top button