‘किन्नरों का कैटवाक’ देख उड़े सबके होश

यूपी की औद्योगिक नगरी कानपुर में शुक्रवार को किन्नरों का फैशन शो हुआ। यहां शहर के आकर्षण गेस्ट हाउस, बर्रा बाइपास में किन्नर सम्मेलन आयोजित किया गया।

'किन्नरों का कैटवाक' देख उड़े सबके होश

देशभर से किन्नर 10 दिन के सम्मेलन में शामिल होने यहां आए हैं। यहां पर उन्होंने फैशन शो व नाच-गाना किया। हर किसी का अंदाज देखते ही बन रहा था।

ये भी पढ़े: जंग के लिए तैयार भारत! चीन बॉर्डर पर तैनात किए 50000 जवान, कमांडर बोले-एक गोली चलते ही चीन पर मौत बरसा देंगे

कार्यक्रम में सभी ने मिलकर अपने इलाकों की समस्या भी साझा कीं। कार्यक्रम की आयोजक काजल किरन ने बताया कि हर साल उनका समुदाय शहर में महासम्मेलन आयोजित करता है, जिसकी आज से शुरूआत की गई है।

फैशन शो और नाच गाने के बीच दिया इतना बड़ा मैसेज
किरन ने सभी लोगों से अपील की कि कोई भी कन्या भ्रूण हत्या न करे। अगर बेटी नहीं चाहिए तो वह उनको पालने के लिए दे दें। कार्यक्रम में सीतागुरु, खुशी, शीला, महक, रैना, अनीता, सीता, नीलम सहित अन्य लोग मुख्य रूप से शामिल हुए।

Back to top button