काली स्थान से अवैध कब्जा हटवाने की मांग

सिद्धार्थनगर। लोटन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटपरा टोला पंडितपुर में मां काली स्थान के लिए अधिग्रहित जमीन पर गांव के ब्यक्ति द्वारा कब्जा किए जाने से ग्रामीण काफी परेशान है। बीडीसी मुबारक खान, रामप्रसाद, शिवपूजन, मोतीलाल, पूजा चौहान, नीतू देवी, सोहबाती, मीरा देवी, बलिराम, रामशंकर,जगराज, रामलखन, भगौती, बेचन सहित तमाम ग्रामीणों का कहना है कि मां काली हम लोगों की आस्था की केंद्र है। गांव के एक ब्यक्ति ने अगल बगल कब्जा कर रास्ता बंद करने के फिराक में है। यदि अपने मंशा में कामयाब हो गया तो काली स्थान पर जाना मुश्किल हो जाएगा। यहां के ग्राम प्रधान जमीर अहमद उर्फ बड़कू का कहना है कि काली मां का स्थान गाटा सं.233 में स्थति है। जिसका रकबा 4 मंडी है। गांव का एक ब्यक्ति कब्जा करता चला आ रहा है। इस मामले में हमने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र दिया तो हल्का लेखपाल बात बैजनाथ चौधरी अपने साथ आरक्षी धीरज राय, जयराम गौतम लेकर पैमाइस कर सीमांकन कर दिया। बावजूद इसके एक ब्यक्ति द्वारा कब्जा नहीं हटाया जा रहा है। जिससे ग्रामीण बेहद परेशान है। प्रभारी निरीक्षक लोटन बृजेश यादव का कहना है कि आज हम अभी कोतवाली लोटन का कार्य भार ग्रहण किए है। यदि काली स्थान पर अबैध कब्जा है तो हटवाया जायेगा।

Back to top button