कार्तिक महीने की शुरुआत में करें ये विशेष पूजा

गुरुवार दिनांक 25.10.18 कार्तिक माह प्रारंभ हो गया है। कार्तिक मास के सर्वगुण संपन्न होने की महिमा विष्णु ने ब्रह्मा को, ब्रह्मा ने नारद व नारद ने पृथु को बताई थी। शब्द कार्तिक की उत्पत्ति कृत्तिका नक्षत्र से हुई है। ज्योतिष में 27 नक्षत्रों में तीसरा नक्षत्र कृत्तिका छह अग्निशिखा तारों यानि कृत्तिकाओं का समूह है। कार्तिक माह विष्णु, लक्ष्मी, तुलसी व गौरी शंकर के पुत्र कार्तिकेय को समर्पित है। बचपन में कार्तिकेय की देखभाल कृत्तिकाओं यानि सप्तर्षियों की पत्नियों ने की थी। कृत्तिका से ही कार्तिकेय नाम पड़ा है। शास्त्र निर्णयामृत के अनुसार कार्तिकेय के दर्शन से ब्रह्महत्या से मुक्ति मिलती है। ब्रह्मपुराण, कृत्य रत्नाकर व हेमाद्रि ने इनकी व्याख्या की है। भगवान कार्तिकेय युद्ध, शक्ति व ऊर्जा के प्रतीक हैं। कार्तिक माह में कार्तिकेय के विशेष पूजन से शत्रुओं पर विजय मिलती है।कार्तिक महीने की शुरुआत में करें ये विशेष पूजा

स्पेशल पूजन विधि: शिवालय जाकर भगवान कार्तिकेय का विधिवत पूजन करें। तेल के 6 दीपक जलाएं, अगर की धूप करें, पीले व लाल फूल चढ़ाएं, सौंठ चढ़ाएं। सिंदूर से तिलक करें। बताशे का भोग लगाएं। रुद्राक्ष की माला से इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद बताशे किसी गरीब बालक को दान दे दें।

सुबह का स्पेशल मुहूर्त: सुबह 08:16 से सुबह 09:26 तक।

शाम का स्पेशल मुहूर्त: शाम 18:48 से रात 20:44 तक।

स्पेशल पूजन मंत्र: ॐ तत्पुरुषाय विधमहे: महा सैन्या धीमहि तन्नो स्कंदा प्रचोदयात॥

दुश्मनों पर जीत हासिल करने के लिए: भगवान कार्तिकेय पर मोर पंख चढ़ाकर घर की दक्षिण दिशा में स्थापित करें।

गुडलक के लिए: हरिद्रा हाथ में लेकर “ॐ स्कंदाय नमः” मंत्र का जाप करें।

विवाद टालने के लिए: भगवान कार्तिकेय पर 6 केले चढ़ाकर 6 गरीब बच्चों में बांटे।

नुकसान से बचने के लिए: भगवान कार्तिकेय पर पीले फूलों की 6 पत्तियां चढ़ाकर जल प्रवाह करें।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: भगवान कार्तिकेय पर सिक्के चढ़ाकर पर्स में रखें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: भगवान कार्तिकेय पर चढ़ी पेन व नोटबुक गरीब बच्चे को भेंट करें।

बिज़नेस में सफलता के लिए: हल्दी चढ़ा 1रु का सिक्का कार्तिकेय पर चढ़ाकर ऑफिस के गल्ले में रखें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: घर की दक्षिण दिशा में सरसों के तेल के 6 दीपक जलाएं।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: पीपल के पत्ते पर हल्दी से “प्रेम” लिखकर भगवान कार्तिकेय पर चढ़ाएं।

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति भगवान कार्तिकेय पर कोई खिलौना चढ़ाकर किसी बच्चे को भेंट करें।

Back to top button