काम से तंग आकर जब एक रोबोट ने की आत्महत्या, पूरी खबर पढ़कर हिल जाएगा आपका दिमाग…

रोबोट्स के बारे में अक्सर कहा जाता है कि इंसान के द्वारा बनाई गई है जिसमें भावनाएं नहीं होती है। यह काम तो कर लेता है लेकिन इसमें इंसानों की तरह समझ नहीं होती है।  लेकिन अमेरिका के वाशिंगटन में एक रोबोट ने पानी में कुदकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि, रोबोट ने आत्महत्या क्यों कि यह बात अभी साफ नहीं हो पाई है।  

New York Post.Com के मुताबिक वाशिंगटन हार्बर कॉम्प्लेक्स फाउंडेशन ने कुछ दिनों पहले ही ‘The Knightscope K5’ नाम के इस रोबोट को काम लगाया ही था। यहां पर रोबोट कार पार्किंग में पेट्रोलिंग की ड्यूटी पर लगा था। लेकिन एक दिन अचानक स्टीव नाम का यह रोबोट पानी में जाकर कुद गया और कुछ ही पल में उसके सारे सिस्टम बेकार हो गए।

आपको बता दें कि स्टीव नाम का यह रोबोट 28 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार दौड़ सकता था। इस रोबोट में कई सेंसर के साथ 360 डिग्री का कैमरा और रडार भी लगा था। 

Back to top button