काबुल के सांसद पर आतंकियों ने किया हमला, 10 लोगो की मौत

काबुल में एक सांसद के घर को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई। मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला बुधवार की शाम को हेलमंड के सांसद मीर वली के निवास पर किया गयासांसद मीर वली के परिवार के चार सदस्यों की भी मौत-

रिपोर्ट के अनुसार, तीन हमलावरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। उनमें से एक ने विस्फोटक से धमाका करके दूसरे बंदूकधारियों की गोलीबारी के लिए रास्ता बनाया।सांसद अपनी जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे। आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच 13 घंटे की मुठभेड़ गुरुवार सुबह खत्म हुई। इसमें सभी हमलावर मारे गए।

सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, मीर वली के परिवार के चार सदस्यों सहित सात लोग, कंधार के मीर वली के पुत्र ओबेदुल्ला बरिकाजी और दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं।क्राइसिस रिस्पांस यूनिट के सदस्य और विशेष बलों को घटना स्थल पर तैनात किया गया है। छिटपुट गोलीबारी की आवाज पूरी रात भर सुनाई देती रही।

Back to top button