कानपुर के इस इलाके को मिला रातों-रात नया नाम

रातोरात जीटी रोड से इंदिरानगर जाने वाली सड़क का नाम खुद बदल गया है। लोग अब इसे राष्ट्रपति के घर जाने वाली रोड बताने लगे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथकोविंद का घर इसी कॉलोनी में है। अब दयानंद विहार कॉलोनी के लोग खुद का बता राष्ट्रपति लेन बताने लगे।

कानपुर के इस इलाके को मिला रातों-रात नया नाम

कल्याणपुर से इंदिरा नगर को जाने वाले आटो, ई-रिक्शा और यहां तक टेंपो वाले भी सामान्य बोलचाल में राष्ट्रपति आवास रोड कहने लगे। दयानंद विहार कॉलोनी गुरुवार को आम से खास हो गई। दूसरे आवासीय इलाकों की तरह यह कॉलोनी भी दूसरी समस्याओं से जूझ रही थी।

सफाई, रोड, लो-वोल्टेज जैसी स्थाई समस्या रातोंरात दुरुस्त हो गई। दयानंद विहार जाने वाली रोड की स्ट्रीट लाइटें बदल दी गईं। इस कॉलोनी की अब पहचान ही बदल गई।

महामहिम रामनाथ कोविंद के घर के ठीक सामने रहने वाले लोगों के अलावा आसपास गलियों के लोग भी गर्व से अपने घर का पता राष्ट्रपति के घर जाने वाली रोड पर बताने लगे हैं। किसी का घर राष्ट्रपति आवास के पीछे है तो किसी का उनके आगे। कोई कहता कि मकान की बाउंड्री राष्ट्रपति आवास से जुड़ी है तो कोई कहता है कि छत जुड़ी है।  

 
Back to top button