कांग्रेस विधायकों के बीच हुई मारपीट, अस्पताल में भर्ती

बंगलूरू। कर्नाटक में इस समय उथल-पुथल जारी है। इसी बीच रिजॉर्ट में ठहरे हुए कांग्रेस विधायकों के बीच कथित मारपीट होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। शुक्रवार रात को रिजॉर्ट पहुंचे विधायकों के बीच मारपीट की खबर तब सामने आई जब एक विधायक आनंद सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार बंगलूरू के रिजॉर्ट में जेएन गणेशन ने आनंद सिंह के सिर पर बोतल मार दी।
भाजपा ने कर्नाटक के अंदर चल रही उठा-पठक पर तंज कसा है। कर्नाटक भाजपा ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम आपको और क्या सबूत दिखाएं कि कांग्रेस के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ईगलटन रिसॉर्ट में ठहरे कांग्रेस विधायकों के बीच मारपीट हुई और एक विधायक अस्पताल में भर्ती है।
ये भी पढ़े :-बनारस में सिटी कमांड कंट्रोल सिस्टम का हो सकता है शुभारंभ, हरी झंडी का इंतजार 
मीडिया की हवाला देते हुए कर्नाटक भाजपा ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष ईगलटन रिसॉर्ट में हुई लड़ाई को रोकने में असमर्थ रहे। हम उम्मीद करते हैं कि आनंद सिंह का इलाज किया जा रहा है और हम उनके जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं। दुर्भाग्यवश दिनेश गुंडूराव अब भाजपा को दोष नहीं दे सकते हैं। उनकी निगरानी में विधायकों को रिसॉर्ट में बंद किया गया था। अब आपका क्या बहाना है?’
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कांग्रेस विधायक आनंद सिंह और जेएन गणेश की लड़ाई वाली रिपोर्ट्स को लेकर कहा, ‘मैंने यह केवल मीडिया के जरिए देखी है। मैं कल वहां रात के आठ बजे तक था। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है लेकिन एक बार मुझे पता चल जाए तो मैं आपको निश्चित तौर पर बताउंगा।’
ये भी पढ़े :-शीला दीक्षित के ‘विकास मॉडल’ से केजरीवाल को घेरेगी कांग्रेस 
डीके सुरेश द्वारा विधायक को अस्पताल देखने के लिए जाने वाली रिपोर्ट्स पर जी परमेशवर ने कहा, जब हमारे किसी साथी की तबियत ठीक नहीं होती है, ‘यदि यह सही है तो निश्चित तौर पर कोई उसे देखने के लिए गया होगा। मुझे नहीं पता कि वह व्यक्ति कौन है। मैं केवल आपके सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहा हूं।’
भाजपा विधायक आर अशोक ने कहा, ‘डीके शिवकुमार और डीके सुरेश लोगों को झूठ बोलकर भ्रमित कर रहे हैं। अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों को बाहर आना चाहिए और यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या आनंद सिंह सीने में दर्द की वजह से या फिर किसी और चीज के लिए भर्ती हैं। पुलिस को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और इसकी जांच करनी चाहिए।’
ये भी पढ़े :-आलोक कुमार ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा पे कसा तंज़, जताई नाराजगी 
रविवार को डीके शिवकुमार ने विधायक आनंद सिंह और जेएन गणेश के बीच हुई लड़ाई की रिपोर्ट्स पर कहा, ‘उनके बीच कोई लड़ाई नहीं है। आपने देखा कि वह सभी साथ आए और साथ गए थे। यह फर्जी खबर है। पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट है। मुझे पूरा विश्वास है कि जो सीएलपी बैठक में नहीं पहुंचे वह भी कांग्रेस में आ जाएंगे।’

Back to top button