कांग्रेस पार्टी के सारे विधायक बीजेपी में हुये शामिल, पार्टी में मचा हाहाकार

अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मिट गई है, खबर है कि उसके सारे विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। 2014 में जब विधानसभा चुनाव हुए थे कांग्रेस पार्टी ने 42 सीटें जीतकर बहुमत के साथ सरकार बनाई थी लेकिन वह अपने विधायकों को साथ नहीं रख सकी और आज एक को छोड़कर सभी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है।  बीजेपी के पहले केवल 11 विधायक थे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री पेमा खंडू सहितकरके बीजेपी की सीटों की संख्या को 45 बना दिया है।

2000 की नोट में मिली ट्रांसपेरेंट चिप, RBI के झूठ से उठा पर्दा #देखें वीडियोवहीं, खबर है कि अरुणाचल प्रदेश के सबसे अमीर विधायक तकाम तागर ‘पारियो’ सूबे के नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं।पीपुल्स पार्टी ऑफ़ अरुणाचल (पीपीए) की बैठक के बाद यह जानकारी दी गई। इससे पहले पीपीए ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उपमुख्यमंत्री चाउना मीन और पांच अन्य विधायकों पर कथित अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी थी।

लाइवइंडिया.लाइव से साभार…

 .
Back to top button